सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत
जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार में सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी इन्द्रजीत यादव की पुत्री गुड्डी (15 वर्ष) अपने विद्यालय श्री मुंशी गणेश राम इण्टर कालेज बटाऊबीर से पढ़कर घर वापस आ रही थी।इस बीच शाहपुर बाजार के उत्तरीछोर पर दो ट्रक आपस में ओवरटेक कर रहे थे। इसी बीच छात्रा ट्रक की चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
0 comments:
Post a Comment