अशोक श्रीवास्तव जिला सम्वाददाता अमेठी
- उप जिलाधिकारी प्रियंका सिंह के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज दो अतिक्रमणकारियो पर तहसील प्रशासन की फिर गाज गिरी.
संग्रामपुर ब्लाक अंतर्गत ठेगहा गाँव में एक व्यक्ति तालाबी आराजी पर कब्जा कर लिया था. एक ग्रामीण की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके का मुआयना कर पुलिस बल के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया जिसके अनुपालन में अतिक्रमण को आज हटवा दिया गया.
एक दूसरे मामले में ग्राम सभा मिसरौली बडगॉव मे नायब तहसीलदार ने पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटवाया . मिसरौली बडगॉव मे शमशान की जगह पर गाँव का ही शोभनाथ खेती कर रहा था, नायब तहसीलदार अमेठी ने लेखपाल व संग्रामपुर पुलिस के सबसे खेती को ट्रैक्टर से जुतवाकर बराबर करा दिया. दोनों कब्जेदारो को आगे से ग्राम समाज की किसी भी जमीन पर कब्जा न करने की कड़ी चेतावनी दी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment