पन्ना।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में लोकायुक्त ने पटवारी को दो हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी अवधलाल साकेत हल्का नम्बर १७ गुनौर निवासी ज्योति प्रकाश पटेल से सीमांकन एवं नक्शा तरमीन के एवज में रिश्वत मांग रहा था।
जानकारी के अनुसार गुनौर निवासी किसान ज्योति प्रकाश पटेल 45 वर्ष ने हल्का पटवारी रामाधार साकेत के पास सीमांकन और नक्शा तरमीन के लिए कई दिनों से चक्कर काट रहा था। लेकिन पटवारी हमेशा कुछ ना कुछ बहना बनाकर टाल देता। इसी बीच हल्का पटवारी ने उसका काम करने के लिए उससे 3000 रुपए की मांग की। पटवारी की मांग को पूरा करते हुए ज्योति पटेल ने उसे 1 हजार रूपये पहली किश्त के तौर पर दे दिए। लेकिन अभी भी पटवारी बाकी की किश्त के 2 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत ज्योति ने लोकायुक्त सागर से की।
लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हल्का पटवारी साकेत तहसील गुनौर को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।जब टीम ने पटवारी के हाथ धुलवाए तो गुलाबी हो गए। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। कार्रवाई पूरी होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।इस लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक एमएल चौहान, राजकुमार सेन, इरसाद जी, नवसात कुरैषी, संतोष गोस्वामी ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
0 comments:
Post a Comment