दमोह।
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में लोकायुक्त टीम ने एक पुलिसकर्मी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। टीम ने बताया की एएसआई ओमकार ठाकुर छेड़छाड़ के मामले को रफा-दफा करने के लिए आरोपी ओंकार पटेल से 10 हजार रुपए मांग रहा था, फिर 5 हजार रुपए में सौदा तय हो गया।यह कार्रवाई सागर की लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई है।घटना पटेरा थाना क्षेत्र के रामगड़ा गांव की है।
ओंकार पटेल धारा 354 के एक आरोपी है, जो छेड़छाड़ के मामले में बंद है। टीम ने ये भी बताया कि पटेल अभी तक आठ हजार रुपए एएसआई को दे चुका था, लेकिन एएसआई उससे और पैसे की मांग कर रहा था।मामले में देर रात तक कार्रवाई जारी रही।। रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद एएसआई पर मामला दर्ज किया गया है।कार्रवाई के बाद एएसआई को थाने लाया गया। कार्रवाई में लोकायुक्त टीआई संतोष जामरा, आरक्षक आशुतोष व्यास, सुरेंद्र सिंह, अरविंद नायक, संजू अग्निहोत्री, मनोज कोरकू और प्रदीप खरे की मुख्य भूमिका रही।
0 comments:
Post a Comment