नई दिल्ली। देश में ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं
ले रहे हैं। रेलपे की लगातार लापरवाही के कारण
यात्रियों को अपना जान गवाना पड़ रही है।
गुरुवार को एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हुआ हैं
रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है।
दिल्ली में शिवाजी ब्रिज स्टेशन के पास ट्रेन
का इंजन और एक पावर कार पटरी से उतर गई। ट्रेन
रांची से नई दिल्ली आ रही थी।
गुरुवार को ट्रेन के बेपटरी होने का यह दूसरा
मामला है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले
में हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस
के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि कोई
हताहत नहीं हुआ।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top