मेडिकल छात्रा ने की आत्महत्या
बरेली :उत्तर प्रदेश:भाषा: एसआरएमएस मेडिकल कालेज की एक छात्रा ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने बताया कि एसआरएमएस मेडिकल कालेज की प्रथम वर्ष की छात्रा अनन्या दीक्षित की रूम पार्टनर ने बताया कि अनन्या एक दो दिन से कुछ तनाव में थी। आज वह तबियत ख़राब का कारण बताकर क्लास में नहीं गयी। कुमार के मुताबिक रूम पार्टनर ने बताया कि दोपहर में जब वह लंच के लिए आयी तो देखा अनन्या पंखे से झूल रही थी। तत्काल इसकी सूचना कालेज प्रशासन दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का मोबाइल और लैपटॉप कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है। मौके पर पहुंची भोजीपुरा थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment