भिवानी,(भाषा) हरियाणा के भिवानी के चरखी दादरी क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति पर दहेज मांगने, जान से मारने की धमकी देने और अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप लगाया है। किसी तरह विवाहिता ससुराल से भागकर घर पहुंची और परिजनों को बताया।
मामले की शिकायत दादरी महिला पुलिस थाना में दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीडिता का सामान्य अस्पताल में मेडिकल करवाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
महिला पुलिस थाना की जांच अधिकारी एएसआई सुनीता देवी ने बताया कि पीडिता के साथ उसका पति अवदेश अप्राकृतिक यौन शोषण करता था और दहेज की लगातार मांग की जा रही है। शिकायत के आधार पर आरोपी पति सहित तीन पर आईपीसी की धारा 498 ए, 323, 377 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment