अजय कुमार की रिपोर्ट: आखिर क्यों नहीं हो रही फर्रुखाबाद के कस्वा याकूतगंज में चल रहे फर्जी कलावती अस्पताल पर कार्यवाही
 याकूतगंज में चल रहे कलावती अस्पताल में डॉक्टर आशीष कटियार जिनके पास सिर्फ BSMS  की डिग्री हैं और बो चला रहे है वाकायदा अस्पताल , जहाँ पर डिलवरी , आपरेशन, व किसी भी अन्य गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है , ये सब एक ,BAMS  की डिग्री वाला डॉक्टर इस तरह के इलाज कर रहा है,
 इस अस्पताल की कारगुजारियो के वीडियो इंडिया सी न्यूज़ के पास उपलब्ध है,
इतना बडा फर्जीवाड़ा हो रहा है
और फर्रुखाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस मामले में कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे,
इस तरह के फर्जी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से चल रहे है
 क्यों की इसे फर्जी अस्पातलो की कमाई का मोटा हिस्सा फर्रुखाबाद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयो से लेकर कर्मचारीयो को मिल जाता है, और बेचारी भोली भाली जनता के साथ लूट होती रहती है, और मरीजो की जिंदगी से खिलवाड़ होता रहता है ,
 फर्रुखाबाद के फर्जी अस्पतालो के मामले में इंडिया सी न्यूज़ के प्रधान सम्पादक , रोहित सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री माननीय शिद्धार्थ नाथ सिंह से मुलाकात की , और इस मामले में उन्हें जानकारी जी,
ऊनोहोने इस मामले में कड़ी कार्यवाही का भरोषा दिया,
और दोषियो अधिकारियो और कर्मचारीयो पर भी कार्यवाही करने का भरोषा दिया,

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top