अशोक श्रीवास्तव अमेठी
अमेठी - जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर इंटर कालेज और परिषदीय विद्यालयो में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
परिषदीय विद्यालयो मे शिक्षक दिवस के आयोजन के साथ जिले के मनीषी महिला महाविद्यालय मे ५५ सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता इंदिरा गांधी महाविद्यालय व मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगन्ज के सन्स्थापक मनीषी जी ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय रहे। विशिष्ट अतिथि सी डी ओ अपूर्वा दुवे एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित रहे लेकिन आज तहसील दिवस होने के कारण व्यस्तता के चलते विशिष्ट अतिथि ११ वजे के आयोजन मे ३ वजे तक नही आ सके। समारोह मे वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक अमेठी सामिल रहे.
वही जिले के सन्ग्रामपुर ब्लाक अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय गूजीपुर में बने अरुणिमा सिन्हा बाल पुस्तकालय का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर खंड शिक्षा अधिकारी डा. सत्य प्रकाश यादव ने किया. उन्होने देश की बहादुर बेटी अरुणिमा सिन्हा के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हम सभी को कठिन से कठिन परिस्थितियो में भी संघर्ष करते रहना चाहिए जिसकी जीती जागती मिसाल बन कर अरुणिमा सिन्हा जी हैं. हमें उनसे ये सीख लेकर अपने जीवन में धारण करना चाहिए. उन्होने कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी सिन्हा जी को ने अपने लक्ष्य से पीछे हटकर नहीं देखा.
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि डॉ पवन कुमार पाण्डेय व विद्यालय परिवार द्वारा किया गया यह कार्य नैनिहालों में शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करेगा । कार्य क्रम में श्री नारायण सिंह, अरुण द्विवेदी, महेंद्र प्रताप मिश्र अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सन्ग्रामपुर , दुर्गा शंकर, अरूणेश,अनीता, सीमा,सुनीता,गायात्री ,डा प्रेम कुमारी सहित विकास खण्ड के अनेक शिक्षक एवं शिक्षिका सम्मिलित हुई। अतिथि सत्कार अनिल यादव द्वारा तथा आभार सर्वेश पाण्डेय प्र .अ .द्वारा किया गया। संचालन आशुतोष मिश्र द्वारा किया गया।
0 comments:
Post a Comment