(बबलेश द्विवेदी )  चित्रकूट: कुख्यात डकैत बबुली कोल गैंग  कि तलाश में एसपी ने चित्रकूट के जंगलों में तलाश शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि कुख्यात डकैत बबुली कोल गैंग ने पुरे क्षेत्र में दहशत फैला रखी है. हत्या, लूट व् डकैती जैसे अन्य कई संगीन मामलो में यह गैंग पुलिस कि नज़रों में है. फ़िलहाल पुलिस ने इस गैंग कि धरपकड़ के लिए तेजी से प्रयाश शुरू कर दिए हैं.  भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक गोपेन्द्र प्रताप ने इस गैंग कि तलाश में जंगल का चप्पा चप्पा छान रहें है.        

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top