मोतिहारी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब कारोबारी के सिसवा पराउ में छापेमारी कर रविवार की सुबह तीन सौ पाउच शराब व बाइक सहित दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि उक्त कारोबारी विनोद चौधरी और अरमान देवान सिसवा के निवासी हैं। वे पश्चिम चंपारण जिले के जगदीशपुर अमवा से बैग में तीन सौ पाउच शराब का पैकेट रखकर सिसवा में कारोबार करने के लिए लौट रहे थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने उन्हें धर दबोचा। छापेमारी टीम का नेतृत्व स्वयं थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला, सअनि नवीनचन्द्र चौधरी, चौकीदार अशोक प्रसाद सहित व जवान शामिल थे

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top