फिरोजाबाद: एक करोड़ की अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
फिरोजाबाद की क्राइम ब्रांच और रामगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को ड्रग्स की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाश के दौरान इन तस्करों के पास से 3 किलो अफीम बरामद की हैं. वहीं बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है.
पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी है कि इस अफीम की बड़ी खेप को वो यहां किसको देने आए थे. रामगढ़ इलाके की पुलिस ने कार्रवाई करते है इन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बदायूं और फरुर्खाबाद जनपद के रहने वाले है. यह तस्कर शाहजहांपुर जनपद से फिरोजाबाद में नशे के सौदागरों को यह खेप देने के लिए आये थे. जिन लोगों को यह तस्कर यह खेप देने के लिए आये थे उनके नाम पते पुलिस को जानकारी हो गई है. पुलिस इन सभी की तलाश कर रही है...
0 comments:
Post a Comment