,
अशोक श्रीवास्तव, जिला सम्वाददाता अमेठी
अमेठी : अपराधी जो खुलेआम घूम रहा है , राह चलते छिनैती आम बात सी हो गयी है, किसी को मौत के घाट उतारा जा रहा है तो किसी के साथ छेड़खानी हो रही है. पुलिस हैरान व परेशान है. रोज कोई न कोई गम्भीर घटना को अपराधी खुले आम चुनौती देते जा रहे हैं.
ताजा मामला है पीपरपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत भादर गांव का है मंगलवार की शाम शौच को गई युवती पर धारदार हथियार से हमला कर गले में पहना गया मंगलसूत्र छीनकर हमलावर फरार हो गया। युवती को बचाने पहुंची उसकी मां पर भी बदमाशों ने वार किया। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार स्थानीय थानाक्षेत्र अंतर्गत गांव निवासी दीनानाथ सेन की पुत्री नीलम (24) अपनी मां इंदू (40) व छोटी बहन मोनिका (18) के साथ सोमवार रात लगभग आठ बजे घर से शौच के लिए निकली थी। आरोप है कि पहले से घात लगाए बैठे गांव का ही एक युवक नीलम के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनने लगा। विरोध करने पर धारदार हथियार से कई वार किया। इससे उसके गले, कंधे व कान में चोटें आई और वह चिल्लाकर जमीन पर गिर पड़ी। जब उसकी मां उसे बचाने दौड़ी तो उस पर भी युवक ने वार कर दिया। चीख-पुकार व हल्ला गुहार सुनकर जब तक आसपास के लोग व ग्रामीण पहुंचे तब तक आरोपी मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया। परिजन घायलों को सीएचसी भादर ले गए। वहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दोनों का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष पीपरपुर दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर जानलेवा हमला, छिनैती समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपी सूरज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment