सहारनपु एसएसपी बबलू कुमार के आदेशों के बाद सीओ बेहट इंदु सिदार्थ के निर्देशन में थाना प्रभारी वेद प्रकाश गिरी के नेतृत्व में एसएसआई देवेन्द्र यादव, एसआई नरेंद्र कुमार, एसआई तूफान सिंह भाटी ने कोतवाली बेहट के गांव नादराना के मेले में एक सप्ताह पहले नाबालिग लड़की से बलात्कार करने वाले बलात्कारी रामकुमार पुत्र पाल्ला निवासी रसूलपुर को किया गिरफ्तार।_
_एसपी देहात ने खुलासा करते हुए बताया कि जल्द ही अन्य आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे, एसपी देहात ने घटना का खुलाशा करने वाली पुलिस टीम के लिये नगद इनाम की घोषणा भी की है ।_
     

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top