रिपोर्ट चन्द्र मोहन मिश्रा 


अमेठी -  अमेठी स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकाल कर जा रही महिला से बाइक सवार उचक्को ने आगे अपनी बाइक लगाकर रोका और रुपये से भरा बैग ले भागने में सफल रहे.
ग्राम धरौली जिला प्रतापगढ निवासी राम दुलारी अपने पडोसी के साथ  भारतीय स्टेट बैंक अमेठी से अपने खाते से रूपये तीस हजार निकाल कर दोपहर बाद लगभग तीन बजे अमेठी से बाइक द्वारा पड़ोसी के साथअपने गाँव जा रही थी कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सोइया गाँव के पास पहुचते ही एक बाइक पर दो लोग सवार अचानक तेजी के साथ उनकी बाइक की आगे जाकर उन्हें रोक लिये और रुपये से भरे थैले को छीनकर विशेश्वरगंज की ओर भाग गये. राहगीरो की सूचना पर पहुँची डायल 100 पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया. लेकिन लुटेरे भागने में सफ़ल रहे.
थाना प्रभारी सन्ग्रामपुर ने बताया कि मामला जानकारी में है लेकिन संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. अभी तहरीर नहीं मिली है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top