नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू के राजाराजेश्वरी नगर स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंकेश को नजदीक से तीन गोलियां मारी गई है। उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
बेंगलुरू पुलिस आयुक्त ने घटना की पुष्टि की है। बेंगलुरू वेस्ट के डीसीपी अनुछेत ने कहा, ‘शाम में गौरी लंकेश को उनके आवास पर गोली मारी गई। बरामदे पर उनकी बॉडी मिली है।’
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इस घटना पर दुख जताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। सीएम ने घटना को लोकतंत्र की हत्या बताया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मशहूर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की खबर सुनकर मैं आश्चर्यचकित हूं। जघन्य अपराध की निंदा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं।’
गौरी लंकेश साप्ताहिक पत्रिका लंकेश पात्रिके की संपादक थी। वह कट्टर दक्षिणपंथ के खिलाफ अपनी राय रखने के लिए जानी जाती थी।
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ट्वीट कर दुख जताया। वहीं कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी गौरी लंकेश को साहसी बताते हुए घटना पर दुख जताया है।
Top
0 comments:
Post a Comment