कुशीनगर के तरयासुजान क्षेत्र के रामपुर बंगरा
स्थित एक केले के खेत से पुलिस ने छिपाकर
रखी गई आठ ड्रम स्प्रिट बरामद
की है। हालांकि इस दौरान पुलिस के साथ कोई
नहीं चढ़ सका। इसी गांव में कुछ
दिनों पहले पुलिस ने नकली शराब बनाने का
भंडाफोड़ किया था। यह स्प्रिट भी
नकली शराब बनाने के लिए रखी गई
बताई जा रही है। भारी मात्रा में
स्प्रिट बरामद होने की सूचना पर
सीओ तमकुहीराज जनार्दन
तिवारी भी मौके पर पहुंचकर जांच-
पड़ताल की। एसओ सत्येन्द्र कुंवर ने बताया कि
इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस
कारोबारियों की सरगर्मी से तलाश कर
रही है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top