पठानकोट: मामून आर्मी कैंट के पास दो संदिग्ध बैग पाये गये हैं। बताया जा रहा है कि यह बैग मिलिट्री एरिया से लगभग 200 मीटर की दूरी पर थे। बताया जा रहा है कि दोनों बैग काले रंग के थे। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत-पाक बॉर्डर पर फायरिंग हो रही है।
- आपको बता दें कि मंगलवार को पठानकोट और गुरदासपुर इलाके में एक संदिग्ध स्कॉर्पियो बरामद हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस स्कॉर्पियो के पास लगभग 6 संदिग्ध लोग देखे गये थे।
पठानकोट में मामून आर्मी कैंट के पास दो संदिग्ध बैग मिले हैं. बैग में मोबाइल टावर की 2 बैटरियां मिली हैं. पुलिस और सेना मौके पर पहुंची है. इससे पहले पठानकोट एयरबेस पर हमला हो चुका है. इस वजह से भी यहां अलर्ट की स्थिति रहती है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

Next
Newer Post
Previous
This is the last post.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top