सीतापुर में मकान की छत गिरने से दो बच्चों समेत चार की मृत्यु
सीतापुर उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के रामकोट क्षेत्र में एक मकान की छत गिरने से मलबे में दबकर एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हाे गई और महिला समेत तीन लोग घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात गोपाल नगर सरैया निवासी बंशी लोध के दो मजिला मकान छत गिर गई । हादसे में उसके दो पुत्रों सिराराम (23) राम सहारे (20) के अलावा एक नाति और भतीजे की मृत्यु हो गई । मृतकों में 12 वर्षीय पीयूष और आठ साल का नमेश शामिल है ।
0 comments:
Post a Comment