दिनदहाड़े अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने कलेक्शन कर लौट रहे फाइनेंस कर्मचारी पर पीछे से हमला कर लाखो रूपये लूट लिए और फरार हो गए।राहगीरों ने घायल कर्मचारी को जंधेडा स्थित डॉ के दिखाया।सूचना पर पहुँचे कम्पनी के अधिकारी घायल कर्मचारी को सहारनपुर स्थित डॉ मोहन पांडे के यहाँ ले गए।बाद में कोतवाली पहुँच पुलिस को तहरीर देते हुए मदद की गुहार लगाई है।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
सोमवार को चोला मण्डलम इन्वेस्टमेंट एन्ड फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर अरुण राजपूत,एरिया मेनेजर दीपक बागड़ी,कुलबीर एडवोकेट कुलबीर,आदित्य चौधरी, कर्ण सिंह तोमर के साथ पहुँचे कम्पनी के कर्मचारी दीपक राणा पुत्र जनक सिंह निवासी भनेडा थाना थानाभवन ज़िला शामली ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह कम्पनी में कलेक्शन एजेंट है और सहारनपुर स्थित शाखा में कार्य करता है। रविवार को दिन में नानोता में कलेक्शन के लिए गया हुआ था।कलेक्शन कर लगभग 10 बजे वह अपनी बाइक से लौट रहा था।जब वह खटकाहेड़ी-जंधेडा के बीच पहुँचा तो अचानक पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने किसी भारी वस्तु से सिर पर हमला कर दिया।जिससे वह बाइक से गिर पड़ा।तथा नकाबपोश बदमाशों ने कलेक्शन बेग छीन लिया।बेग में तीन लाख बारह हज़ार सात सौ रूपये तथा कलेक्शन में इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रिक सामान भी था लूट कर फरार हो गए।घायल अवस्था में देखकर कुछ राहगीरों ने जंधेड़ा स्थित बंगाली डॉ के पास पहुँचा दिया।घटना की सूचना पर कम्पनी के अधिकारी वहाँ पहुँचे और घायल अवस्था में हसनपुर स्थित डॉ मोहन पांडे के यहाँ भर्ती कराया जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
घायल कर्मचारी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए बदमाशों द्वारा लूटा गया रुपया व सामान बरामद करने की गुहार लगाई है।पुलिस मामले को सन्दिग्ध मान रही है।कोतवाली प्रभारी सी पी कठेरिया ने कहा कि मामले की जाँच कराकर उचित कार्रवाही की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment