उत्तर प्रदेश | डीजीपी सुलखान सिंह ने जेवर कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। डीजीपी ने इसी मामले में मेरठ जोन, मेरठ रेंज तथा गौतमबुद्धनगर जिले के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा भी की है। विगत 24/25 मई की रात्रि में बुलंदशहर जा रहे जेवर कस्बा निवासी एक परिवार के साथ लूटपाट हुई थी। बदमाशों ने महिलाओं के साथ अभद्रता करने के अलावा विरोध करने वाले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के संबंध में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर थाने में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गत 22/23 जुलाई की रात्रि में एक मुठभेड़ में बावरिया गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top