काठमांडो:भाषा: नेपाल के तराई क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रैक्टर के पलटने से उसमें सवार दो भारतीयों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने आज बताया कि ट्रैक्टर में 25 श्रद्धालु सवार थे जो परसा जिले में स्थित दुधेश्वर महादेव मंदिर जा रहे थे। कल मध्यरात्रि के आसपास ट्रैक्टर पलट गया जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गए।

हिमालयन टाइम्स की खबर के अनुसार मृतकों की पहचान महेंद्र पासवान (50) और पूजा कुमारी (9) के रूप में हुई है। दोनों बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में रक्सौल के रहने वाले हैं।

घायलों की अभी पहचान नहीं हुई है। उनमें से एक की हालत गंभीर है

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top