मुंबई(भाषा) भारतीय कंपनियों द्वारा विदेशों में किया गया प्रत्यक्ष निवेश इस साल जून में 46 प्रतिशत घटकर 1.12 अरब डॉलर पर आ गया। पिछले साल जून में भारतीय कंपनियों ने अपने विदेशी उपक्रमों में 2.07 अरब डॉलर का निवेश किया था।

इससे पिछले महीने यानी मई, 2017 में यह आंकड़ा 1.26 अरब डॉलर रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

बीते माह भारतीय कंपनियों का विदेशों में निवेश 37.01 करोड़ डॉलर गारंटी जारी करने, 17.88 करोड़ डॉलर ऋण और 56.83 करोड़ डॉलर इक्विटी के रूप में हुआ।

जून में इंडियन आयल ने म्यांमा और सिंगापुर में क्रमश: संयुक्त उद्यम और पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी में कुल मिलाकर 28.42 करोड़ डॉलर का निवेश किया।

ओएनजीसी विदेश लि. ने विभिन्न संयुक्त उद्यमों और पूर्ण स्वामित्व वाली इकाइयों में 11.86 करोड़ डॉलर का निवेश किया।

आंकड़ों के मुताबिक मदरसन सूमी सिस्टम ने ब्रिटेन के संयुक्त उद्यम में 8.93 करोड़ डॉलर का निवेश किया

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top