बबलेश द्विवेदी
बीकानेर-
खेत में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने का मामला नापासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। नापासर पुलिस के अनुसार यह मामला संतोष पत्नी देवीलाल जाति नायक निवासी नापासर ने दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार संंतोष देवी ने बताया कि सुगनाराम, मांगीलाल, चावली देवी व दो-तीन अन्य व्यक्ति ने मेरे साथ छेडछाड़ की। महिला ने बताया कि मैं मेरे खेत में काम कर रही थी, इन आरोपियों मुझे अकेला पाकर मेरे खेत में घुस गए, इस दौरान आरोपियों पहले मेरे बाल खींचे बाद में छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। जब मैंने आरोपियों का सामना किया तो उन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया। मैंने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग निकले।
नापासर पुलिस ने सुगनाराम, मांगीलाल, चावली देवी व दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
0 comments:
Post a Comment