जनपद शामली के थानाक्षेत्र कांधला के गांव नाला में एक डॉक्टर ने आज शर्मनाक हरकत कर डॉक्टर के नाम को कलंकित कर दिया,

 दरअसल आपको बता दें, मामला उस वक्त का है, जब 9 साल की बच्ची दवाई लेने के लिए गांव में एक झोला छाप डॉक्टर के यहां गई थी, जिसमें झोलाछाप डॉक्टर विनोद कुमार अपनी जानवर जैसी हरकत पर उतर आया, और दुकान के दरवाजे बंद कर बच्ची के मुंह पर काटने के बाद बलात्कार का प्रयास किया, जिसको लेकर किशोरी के परिजन थाने पहुंचकर, आरोपी डॉक्टर के खिलाफ तहरीर  देते हुए कार्यवाही की मांग की,  किशोरी के परिजनों का आरोप है, कि दरोगा बिजेंद्र यादव ने उनकी एक न सुनी और यह कह कर टला दिया, कि जांच करने के बाद भी कोई कार्यवाही की जाएगी, आपको बता दें कि जब भी थाना प्रभारी का चार्ज बिजेंद्र यादव के पास कार्यवाहक के रूप में आता है, तो यह अपनी मनमानी करते हुए, किसी भी पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं करते जो क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top