सिवान (बिहार) जिले के गुठनी थाना पुलिस ने
भारी मात्रा में शराब से भरी
स्कार्पियो को बरामद किया तथा उसके चालक को
गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की
खरीद कीमत लाख से
काफी ज्यादा बतायी
जाती है। मंगलवार की रात्रि
गुठनी पुलिस में गस्ती पर
निकली थी उसी
दरम्यान यूपीo की ओर से
सफ़ेद स्कार्पियो जिसका सीसा काला था को
जांच के लिए रोका तो वह भागने लगा,भागने के क्रम में
पुलिस पीछा कर गोहरुआ गांव के सामने
घेर लिया और स्कार्पियो की
तलासी ली तो उसमें 43
पेटी शराब मिला गस्ती दल के
अधिकारी राजेश कुमार ने चालक को
गिरफ्तार कर थानाध्यक्ष मोo अकबर को सूचना
दी और चालक से पूछ-ताछ किया तो उसने
अपना नाम सुबाष कुमार पिता रामाशीष बताया
जो यूपीo मऊ जिलार्न्तगत
घोषी थाना क्षेत्र के चक विश्वनाथ का
निवासी है।
इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष
मो.अकबर ने बताया कि पकडे गये युवक से पुछताक्ष
में बताया कि यूपी के लार बाजार से शराब
लेकर सिवान सोनू सिंह के यहाँ जा रहा था। बरामद
स्कार्पियो नं एमएच 43 डी 6844 है
तथा बरामद शराब में 1935 बोतल यूपीo
निर्मित दबंग शराब है जिसकी
खरीददारी 1लाख 25 हजार में
हुई थी। थाना कांड संख्या 123/17 धारा
यू/एस 272/273 आईपीसी
41(1) 30(ए) 38 (ए) बिहार उत्पात मद्य निषेध
शंशोधित अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर
सिवान जेल भेज दिया गया। इस शराब की
बरामदगी तथा इसी जिले के
नौतन थांना क्षेत्र से शराब से भरी वैगनार
गाडी के पकड़े जाने से तो यह स्पष्ट हो
रहा है कि यूपीo से VIP वाहनों द्वारा
शराब की तस्करी
की जा रही है ताकि पुलिस
की आँख में धूल झोंक सके ।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top