पड़ोसियों ने किशोरी को अगवा कर किया सामूहिक बलात्कार
कैमूर जिले के चांद थाना अंतर्गत दीवाने गांव में
बीते 13 अगस्त की शाम गांव के ही दो
मोटरसाइकिल सवार युवकों ने शौच करने जा रही
13 वर्षीय नाबालिग दलित किशोरी को अगवा
कर लिया और तीन दिनों तक बेहोशी की हालत
में सामूहिक रुप से दुष्कर्म की घटना को अंजाम
दिया। इतना ही नहीं उसे बेहोशी की हालत में
गांव के समीप स्थित खंडहर में ले जाकर छोड़
दिया गया। बाद में पीड़िता को होश आने के
बाद उसकी शोर सुनकर गांव के कुछ युवक मौके पर
पहुंचे और परिजनों को फोन कर सूचना दी गई।
परिजनों द्वारा पीड़िता को आज भभुआ स्थित
महिला थाना लाया गया। पीड़िता द्वारा
गांव के ही दो व्यक्तियों के विरुद्ध अपहरण और
सामूहिक बलात्कार करने की प्राथमिकी दर्ज
कराई गई है। पीड़िता ने बताया कि 13 अगस्त
की शाम माता- पिता घर से बाहर थे । वह अपनी
मौसी को खाना खिलाकर शौच के लिए बाहर
जा रही थी। तभी गांव के दो युवक बाइक से आए
और मुंह बंद कर जबरन बाइक पर बैठाकर लेकर चलते
बने। अलग-अलग जगहों पर ले जाकर बारी -बारी से
दोनों युवकों ने तीन दिनों तक उसके साथ
सामूहिक बलात्कार किया। किशोरी के
मुताबिक
खाने में नशे की दवा देकर बलात्कार जैसी
घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया। फिर
गांव के ही समीप स्थित खंडहर में ले जाकर छोड़
दिया गया। जब उसे होश आया तो वह
चिल्लाना शुरु कर दी ।इसके बाद गांव के लोगों ने
पहुंचकर उसे महिला थाना लाया,जहां गांव के
ही दो आरोपियों के खिलाफ नामजद
प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर महिला थाना
प्रभारी अंचला कुमारी ने बताया कि चाँद
थाना अंतर्गत दीवाने गांव की बच्ची आयी है ।
बच्ची ने बताया कि गाँव के ही दो लोगों ने
उसका अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया।
पीड़िता द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन
दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों
की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही
है। पीड़िता का मेडिकल कराकर न्यायालय में
164 के बयान दर्ज कराया जा रहा है ।
0 comments:
Post a Comment