होशंगाबाद/पिपरिया।
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया में
लोकायुक्त टीम ने राजस्व निरीक्षक और
रिटायर्ड चेनमैन कोरिश्वत लेते हुए रंगेहाथों
गिरफ्तार किया है। राजस्व निरीक्षक नासिर
खान और रिटायर्ड चेनमैन लालता विश्वकर्मा ने
किसान विजय वर्मा से नामांतरण करने के एवज में
पांच हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे थे। तभी
टीम ने कार्रवाही कर दोनों को रंगेहाथों
तहसील कार्यालय में गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि चैनमेन ने यह रिश्वत
आरआई के कहने पर ली थी इसलिए दोनो के
खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत
प्रकरण दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार, खैरा गांव निवासी
किसान विजय शर्मा पिछले कई सालों से 18
एकड़ जमीन की नपाई के लिए परेशान हो रहा
था। इसी के चलते वह राजस्व निरीक्षक नासिर
खान और रिटायर्ड चेनमैन लालता विश्वकर्मा से
उसकी जमीन के नामांतरण के लिए कहा था।
दोनों ने उससे इस काम के एवज में 25 हजार रुपये
मांगे थे। जिसमें पहले वह दोनों को इस काम के
लिए 15 हजार रुपए दे चुका था, लेकिन उस पर
आरआई द्वारा पांच हजार रुपए और देने का दबाव
बनाया जा रहा था। परेशान होकर विजय ने
लोकायुक्त में शिकायत कर दी।
लोकायुक्त ने योजना बनाकर किसान को उन्हें
पांच हजार रुपये देने के लिए भेजा। जैसे ही
किसान ने उन्हें पैसे दिए वैसे ही लोकायुक्त टीम
ने उन्हें दबोच लिया, उसके हाथ धुलवाए तो
पानी का रंग गुलाबी हो गया।दोनों
अधिकारियों ने लोकायुक्त को सफाई देते हुए
एक-दुसरे पर आरोप लगाए है। जहां चैनमैन ललता
प्रसाद का कहना था कि उसने आरआई शेख
नासिर के कहने पर पांच हजार रुपए लिए है।
जबकि शेख नासिर का कहना था विजय कुमार
वर्मा ने जबरन कक्ष में आकर रुपए जेब में रखने की
कोशिश की उन्होंने इंकार कर दिया लेकिन
चैनमैन के जेब में जबरन विजय कुमार ने रुपए रखे है।
इसके बाद कार्यालय में बैठे आरआई नासिर खान
को लोकायुक्त टीम ने हिरासत में ले लिया। यह
कार्रवाही बुधवार शाम 5 बजे 12 सदस्यीय
लोकायुक्त टीम द्वारा की गई है।कार्रवाई से
तहसील में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
लोकायुक्त टीम में निरीक्षक व्हीके सिंह, अरुण
मिश्रा, सलिल शर्मा, अरुण मिश्रा, आरक्षक
राजेन्द्र पवार, विजय सेंगर,नेहा परदेशी कार्रवाई
में शामिल रहे।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top