विवेक त्रीपाठ:-। माधौगढ़ तहसील में 100 डाॅयल के संरक्षण में खुलेआम मौरम माफियाओं का खेल संचालित हो रहा है। रात के 11 बजते ही अवैध मौरम खनन कराने वाले लोग सक्रिय हो जाते हैं और फिर पुलिस की डायल 100 गाड़ी अवैध मौरम लादकर जा रहे वाहनों के आगे चलकर उनका रास्ता क्लीयर कर अपनी सीमा से बाहर सुरक्षित पहुंचाती है। हैरत की बात तो यह है कि जब भी ग्रामीण ऐसे अवैध मौरम खनन का विरोध करते हैं तो मौरम माफिया पुलिस से मिलकर ऐसे ग्रामीणों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकियां दी जाती है।
जब से मौरम खनन पर रोक लगी है तभी से माधौगढ़ क्षेत्र में सक्रिय मौरम माफियाओं ने पुलिस की डायल 100 से मिलकर अपना नया नेटवर्क स्थापित कर लिया है। जो रात के 11 बजते ही मौरम माफिया मौरम भरे वाहनों की निकासी कराते हैं। उनके अवैध कारोबार का संरक्षण 100 डायल टीम करती है तो मौरम भरे वाहनों के आगे-आगे चलकर अपनी सीमा तक पहुंचा देती हैं। इसके बाद दूसरे थाना क्षेत्र की पुलिस भी सुविधा शुल्क की धमक के आगे नतमस्तक होकर अवैध मौरम में जुटे वाहनों को रोकने का साहस नहीं जुटा पाती है। हालांकि अनेकों बाद क्षेत्रीय प्रधानों ने कई ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर पुलिस तक पहुंचाया है। लेकिन इसके बाद भी मौरम का अवैध कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर मौरम के अवैध कारोबारियों के नेटवर्क में कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं तो डायल 100 के सिपाही भी सहभागी बने हुये हैं। जिससे बेखौफ होकर क्षेत्र में अवैध तरीके से मौरम का खनन किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top