अशोक श्रीवास्तव, जिला सम्वाददाता अमेठी 


अमेठी : जिले के कमरौली थानाक्षेत्र के अंतर्गत मॉडल स्कूल में सप्ताहभर के भीतर दोबारा चोरी की घटना हुई है। थाना से महज कुछ कदम दूरी पर स्थित स्कूल में चोरों ने पुलिस को चकमा देकर विद्यालय में रखा मिड डे मील का बर्तन, गेहूं, चावल व अन्य जरूरी सामान चुरा लिया। प्रधानाध्यापिका ने मामले की शिकायत थाने में की है।


थानाक्षेत्र से महज 50 मीटर की दूरी पर मॉडल स्कूल है। वहां पर बीती रात अज्ञात चोरों ने स्कूल के कमरों का दरवाजा तोड़ दिया और कमरों में रखा मिड डे मील का बर्तन, सिलेंडर सहित हजारों का सामान उठा ले गए। सुबह कमरों का दरवाजा खुला होने पर लोगों ने सूचना स्कूल के शिक्षकों को दी।



स्कूल की प्रधानाध्यापिका रामावती ने बताया कि थाने में शिकायत की गई है। एक सप्ताह पूर्व भी माडल स्कूल में चोरी हुई थी। इसकी शिकायत की गई थी। लेकिन, चोर को पकड़ने को कौन कहे पुलिस ने रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की। लगातार हो रही चोरी से आम जनमानस में भय है। थाने से चंद कदम दूरी पर हुई घटना से चोरों ने पुलिस के सामने चुनौती पेश की है। वहीं, पुलिस चोरी की घटनाओं का मुकदमा न दर्ज कर केवल जांच के नाम पर पीड़ितों को घर वापस भेजी देती है। एसओ कमरौली बीएल मिश्रा ने बताया कि जानकारी है। जांच की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top