अशोक श्रीवास्तव, जिला सम्वाददाता अमेठी
अमेठी । तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव लोहरता की सरकारी उचित दर की दुकान में व्याप्त भ्रस्टाचार के बारे में गांव के ही एक युवक ने शिकायत की थी। सोमवार को आपूर्ति कार्यालय में वह अपने एक साथी के साथ जाकर पूछताछ करने लगा। पूर्ति निरीक्षक प्रतिमा सिंह ने उसे मामले से अवगत कराया। इस पर असंतुष्ट होते हुए दोनों युवक उनसे अभद्र व्यवहार करने लगे। इस पर मौजूद भेटुआ भादर के साथी पूर्ति निरीक्षक योगेश वर्मा ने इसका कड़ा विरोध किया। इसके बाद दोनों युवकों ने अधिकारियों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। साथ ही कार्यालय में रखी पत्रावलियों को उठाकर फेंकने का आरोप भी उन पर लगाया गया है। इसकेे बाद युवको ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। इस घटना को वहां बैठे क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक सिपाही लाल ने भी देखा सुना। अधिकारियों ने उक्त युवकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उप जिला अधिकारी अमेठी प्रियंका सिंह से लिखित शिकायत की है। एसडीएम ने थानाध्यक्ष को दोषियों के खिलाफ तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
0 comments:
Post a Comment