लखीमपुर खीरी। आवारा जानवरों ने एक छात्रा की जान ले ली। शहर के सिटी मार्ट के सामने सांडों की लड़ाई के बीच एक छात्रा के साइकिल बस से जा टकराई और उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत से गुस्साए लोगों ने योगी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। शहर से सटे मीरपुर गांव के रहने वाली पारुल वर्मा आर्य कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी। वह सुबह साइकिल से कहीं जा रही थी। इस बीच सिटी मार्ट के सामने आवारा जानवर आपस में लड़ने लगे। इसमें से एक जानवर छात्रा की साइकिल से जा टकराया ...


 

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top