शामली के कांधला इलाके में शनिवार को एक भीषण हादसे में एक परिवार के 11 लोग बारिश के चलते मकान गिरने से मलबे में दब गए. घटना की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे 4 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला, वहीं मलबे के नीचे अभी 5 लोग दबे हुए हैं. जिनको बाहर निकालने का काम युद्ध स्तर पर जारी हैं.

बता दें, कि जन्नत कॉलोनी में किसान तौफीक का मकान था. जो बारिश के चलते आज जमींदोज हो गया है. वहीं इस हादसे में एक ही परिवार के 11 लोग मलबे के नीचे दब गए. घटना के बाद पूरे इलाके कोहराम मच गया.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top