अशोक श्रीवास्तव जिला सम्वाददाता अमेठी
अमेठी - अमेठी जिले मे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में आज सुबह एक कड़ी जुड़ गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कमरौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत कठौरा गांव निवासी मु. तौफ़ीक पुत्र मु. शरीफ़ 50 वर्ष रोज की तरह सुबह 05.45 बजे भोर में बजे इण्डोगल्फ़ फैक्टरी जगदीशपुर मे काम पर जा रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाये बाइक सवार दो हमलावर उसका पीछा करते ओवरटेक कर सामने से ताबड़तोड़ कई गोली मार दी. घटना की सूचना पर कमरौली पुलिस घायल को इण्डोगल्फ़ अस्पताल ले गई जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद हमलावर फ़रार हो गये.
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मृतक की गाँव में ही जमीनी रंजिश चल रही थी जिसके परिप्रेक्ष्य में ये घटना हुई. फिलहाल मामला अग्यात में ही चल रहा है. इलाकाई ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी कार्यवाही में जुट गयी है.
0 comments:
Post a Comment