अशोक श्रीवास्तव अमेठी
अमेठी : जिले के कमरौली थानाक्षेत्र के एक गाँव में चोरी करते हुये रंगे हाथों गाँव वालों ने डायल 100 पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया.
उक्त थानान्तर्गत नियावां गाव निवासी बन्शीलाल के घर बीती रात में एक व्यक्ति चोरी करने की नीयत से घुस गया. रात में घर के अन्दर खट पट की आवाज सुनकर बन्शी लाल की पत्नी की नींद खुल गई व खट पट आवाज वाले कमरे की कुंडी बाहर से बन्द कर परिजनो को बताया. परिजनो के हल्ला गुहार पर गाँव वाले भी इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों की मदद से धर दबोचा। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने लाई। वहीं, पुलिस चोरी की घटना से से भी अंजान बनी हुई है।
भुक्तभोगी बंशी लाल ने बताया कि घर से सिलेंडर अनाज सहित कई और सामान लेकर बाहर ले जाने के रखा था। इतने में ही पत्नी खटपट की आवाज सुनकर जग गयी और गुहार लगाने लगी। जिस पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चोर को दबोच लिया। चोर पकड़े जाने की सूचना ग्रामीणों ने 100 डायल पुलिस को दी और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में एसओ बीएल मिश्रा का कहना है कि जानकारी है जांच की जा रही है फिलहाल ग्रामीणों ने जिसको पकड़ा है वो नशेड़ी प्रवृत्त का प्रतीत हो रहा है।
अमेठी : जिले के कमरौली थानाक्षेत्र के एक गाँव में चोरी करते हुये रंगे हाथों गाँव वालों ने डायल 100 पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया.
उक्त थानान्तर्गत नियावां गाव निवासी बन्शीलाल के घर बीती रात में एक व्यक्ति चोरी करने की नीयत से घुस गया. रात में घर के अन्दर खट पट की आवाज सुनकर बन्शी लाल की पत्नी की नींद खुल गई व खट पट आवाज वाले कमरे की कुंडी बाहर से बन्द कर परिजनो को बताया. परिजनो के हल्ला गुहार पर गाँव वाले भी इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों की मदद से धर दबोचा। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने लाई। वहीं, पुलिस चोरी की घटना से से भी अंजान बनी हुई है।
भुक्तभोगी बंशी लाल ने बताया कि घर से सिलेंडर अनाज सहित कई और सामान लेकर बाहर ले जाने के रखा था। इतने में ही पत्नी खटपट की आवाज सुनकर जग गयी और गुहार लगाने लगी। जिस पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चोर को दबोच लिया। चोर पकड़े जाने की सूचना ग्रामीणों ने 100 डायल पुलिस को दी और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में एसओ बीएल मिश्रा का कहना है कि जानकारी है जांच की जा रही है फिलहाल ग्रामीणों ने जिसको पकड़ा है वो नशेड़ी प्रवृत्त का प्रतीत हो रहा है।
0 comments:
Post a Comment