रिपोर्ट चन्द्र मोहन मिश्रा,
अमेठी - संग्रामपुर संपर्क मार्ग में रेलवे क्रासिंग पर अंडर ग्राउंड ब्रिज़ का निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा था जो किसी कारण बस रोक दिया गया है. लेकिन ठेकेदार द्वारा खुदवाये गए गड्ढ़े सड़क के बगल है और यात्री पटरी भी खोद डाला गया है और गढ्ढ़ा तकरीबन 12 फुट से 15 फुट गहरा है .थोड़ी सी चूक राहगीर की जान ले सकती है . रेलवे गेट मैन से पूछने पर कहा कि इसकी शिकायत की जा चुकी है फिर भी कोई कार्यवाही विभाग द्वारा नहीं हो रही है
0 comments:
Post a Comment