अशोक श्रीवास्तव अमेठी

अमेठी : बकरीद का त्योहार आज बड़े सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है. इसके मद्देनजर जिले में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही संवेदनशीन स्थानों पर लगातार पुलिस टीमें गश्त कर रही हैं। वहीं, जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है।

पिछले साल बाजारशुकुल थानाक्षेत्र में एक मस्जिद मे कुछ असामाजिक तत्वों ने धर्म विरुद्ध चीजें रखकर संप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की थी। इसके मद्देनजर खास चौकसी बरती जा रही है।

सुबह नौ बजे ईदगाहों और मस्जिदों में बकरीद की नमाज अता की गई. संवेदनशील स्थानों मुसाफिरखाना, बाजारशुकुल, जगदीशपुर, जायस व इन्हौंना में पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात की गई है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं। किसी भी स्थान पर पांच या उससे अधिक लोग एकत्र होने पर शांति भंग होने की आशंका को देखते ही पुलिस उनका चालान कर रही है। अधिकारियों को क्षेत्रों का भ्रमण करने को कहा गया है। सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा कराई गई। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक वीसी दुबे ने बताया कि संवेदनशील थानाक्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पीएसी को भी तैनात किया गया है। बाजारशुकुल में ईद के दिन हुई घटना के मद्देनजर ईदगाहों व मस्जिदों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी। शरारतें तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top