अशोक श्रीवास्तव 
अमेठी - जिले के सन्ग्रामपुर ब्लाक अंतर्गत रणवीर इंटर कालेज ठेंगहा में अवकाश के दिन भी  T E T की निःशुल्क पाठशाला चल रही है जिसमें जनपद अमेठी के अतिरिक्त प्रतापगढ के भी समायोजित शिक्षक गुर सीखने आ रहे हैं।इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए डॉ सत्य प्रकाश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी, राजीव शाहू, आशुतोष मिश्र प्रमोद कुमार मिश्र, प्रवीण मिश्र, अभिनव पाण्डेय एवं डॉ पवन कुमार पाण्डेय कार्य कर रहे हैं. 







अभिभावकों ने कोचिंग क्लास की तारीफ करते हुए कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित कक्षाएं अत्यंत ही सुविधा जनक है। स्मरण रहे कि यह व्यवस्था जनपद अमेठी के संग्रामपुर ब्लाक में ही संचालित हो रही है। उच्चतम न्यायालय के एक निर्णय में उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने अभ्यर्थियो को पद मुक्त कर उन्हें फिर से टी ई टी परीक्षा पास कर अध्यापक बनने का मौका दिया गया है. इसके मद्दे नजर संग्रामपुर के खंड शिक्षा अधिकारी डा. सत्य प्रकाश यादव द्वारा अपने ब्लाक के अध्यापको के सहयोग से यह सराहनीय प्रयास किया जा रहा है जिसकी सराहना समस्त समायोजित शिक्षक व क्षेत्र के लोग कर रहे हैं.  30 की संख्या से शुरु हुई ये संख्या आज 150 तक पहुंच गई है जिसमे प्रतापगढ़ जिले तक के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. 


0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top