अशोक श्रीवास्तव अमेठी 

अमेठी - अमेठी जिले के सन्ग्रामपुर थानान्तर्गत एक गांव के व्यक्ति ने अपने ही गाँव के व्यक्ति के ऊपर मारपीट कर जबरदस्ती जमीन का बैनामा करा लेने का आरोप लगाया है.
उक्त थानान्तर्गत गाँव बढ़ईपुर मजरे मिसरौली बड़गाव निवासी हरि प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र शिव शंकर विश्वकर्मा ने इस बावत थाना संग्रामपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया है.
घटना क्रम के अनुसार 25.08.2017 को उक्त गाँव निवासी विनोद वर्मा पुत्र छेदी वर्मा, राम प्रताप पुत्र मिश्री लाल पीड़ित के दरवाजे जाकर इसको बुलाया और अपनी जमीन का बैनामा कर देने को कहा. पीड़ित के न नुकुर करने पर उसे पकड़ कर मारा पीटा और ले जाकर कमरे में बन्द कर दिया. कुछ देर के बाद पीड़ित को अमेठी ले जाकर जमीन का बैनामा करवा लिया. प्रार्थना पत्र के अनुसार पीड़ित मानसिक तौर पर पागल ही नहीं बल्कि अकेला व लावल्द भी है. पीड़ित के अनुसार, बैनामा करने के बाद से उसकी दिमागी हालत और खराब होती जा रही है.
पीडित ने थाना प्रभारी सन्ग्रामपुर को तहरीर देकर कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top