अशोक श्रीवास्तव अमेठी
अमेठी - जिले के अमेठी दुर्गापुर रोड पर स्थित रन्जीत सिंह इंस्टीटयूट आफ़ एजूकेशन ऐंड टेकनालाजी गुन्गवाछ, करौन्दी के छात्रों के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर छात्र वृत्ति दिलाने के नाम पर ठगने का प्रयास करने का मामला सामने आया है.
संस्थान के प्रबन्धक अशोक सिंह ने बताया कि उनके कालेज में बी .एड की कक्षा भी संचालित होती है. कालेज के छात्र विनय सिंह के मोबाइल न. 9792385062 पर फोन कर अपने को सौरभ सिंह बताने वाले ने मो. न. 7800390269 व 7618855458 से कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्या 5998001500001169 में शामिल पाँच हजार रुपये जमा करा दो, पति तुम्हारी रुकी हुई छात्रवृत्ति दिलवाने दूँगा. ऐसे ही फोन छात्रा अर्चना सिंह के मोबाइल पर भी आया.
कालेज के प्रबन्धक ने बताया कि वर्ष 2016-2017 की छात्रवृत्ति अभी कुछ बच्चों की नही आई है जिसके प्रयास में विद्यालय लगा रहता है.
इस सम्बन्ध में एक शिकायती पत्र संस्थान के प्रबन्धक ने जिलाधिकारी अमेठी को प्रेषित कर कार्यवाही करने के दिया है.
0 comments:
Post a Comment