नवी अहमद

हमीरपुर: इस समय बाज़ार में सस्ते और खूबसूरत दिकने वाले मोबाइल उपलब्ध हैं जिनको देखते ही हर शख्स उसको खरीदना चाहता है, लेकिन आप सावधान हो जाइये, क्योंकि इस तरह खूबसूरत और कम कीमत में मिलने वाले मोबाइल आपकी जान जोखिम में डाल सकते हैं, देखें क्या है यह मामला !
मोबाइल फटने से दहशत
हमीरपुर के मौदहा कसबे में जब एक ग्राहक अपना मोबाइल दूकान पर लेकर गया और जैसे ही इस मोबाइल को खोला गया और बैटरी निकालनी चाहि यह फट गया, जिसमें दो लोग घायल भी हो गये, मोबाइल फटते ही दूकान में अफरा तफरी मच गई, लोगों को समझ में नहीं आया की क्या हुआ, लेकिन दुकानदार का कहना है यह सस्ते मोबाइल हैं जो चाइना मेड होते हैं, इनका कोई भरोसा नहीं किया जा सकता, इस लिए ज़रूरत है की लोग सस्ते मोबाइल खरीदने से बचें, और कोशिश करें की किसी अच्छी कम्पनी का मोबाइल ही खरीदें !

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top