रिपोर्ट विवेक त्रिपाठी
उरई। अरसे से अवैध तमंचा व कारतूसों का व्यापार करने वाला एक व्यक्ति मुखबिर से मिली सूचना के बाद उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वह शहर में अवैध असलहा और कारतूस बेचने जा रहा था।
उक्त खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उ.नि. मुकेश कुमार सिंह मय कोबरा नंबर तीन के डीवीसी तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी स्वाट टीम प्रभारी आनंद कुमार मय हमराही वहां पहुंच गए और आपस में अपराध रोकथाम पर चर्चा कर रहे थे तभी मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि झांसी बाईपास की तरफ से एक व्यक्ति काफी मात्रा में तमंचा व कारतूस लेकर शहर में कहीं बेचने आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस झांसी बाईपास पर पहुंच गई तभी झांसी बाईपास की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया गया तो उसने रफ्तार बढ़ा दी। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम रामनारायण गुप्ता पुत्र गोविंद दास गुप्ता निवासी शेरशाह थाना पूंछ जनपद झांसी बताया गया है। उसके कब्जे से तीन सौ पंद्रह बोर के पांच तमंचे व पांच कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह यह तमंचे अपने रिश्तेदार प्रमोद गुप्ता निवासी लहार से लेकर शहर में बेचता है और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि मुकेश कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी आनंद कुमार सिंह, का. रिंकू कुमार, रवि भदौरिया, नीतू सिंह, शैलेंद्र चौबे, मनोज कुमार, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, होमगार्ड शिवहरी शामिल रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment