बिजजनौर, (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नजीबाबाद क्षेत्र में घर में टीवी देख रहीं सास और बहू की आज दिनदहाडे़ धारदार हथियारों से हत्या कर दी गयी।

पुलिस के अनुसार नजीबाबाद थाने के आदर्शनगर मोहल्ले मे योगेश यादव की पत्नी प्रिया (25) और मां अनुराधा (60) की आज लगभग पौने चार बजे धारदार हथियारों से वारकर हत्या कर दी गयी। योगेश को पडोसियों ने सूचना देकर बुलाया।


पुलिस के अनुसार सास और बहू के शव अलग अलग कमरों मे रक्तरंजित पडे़ थे और दोनों कमरों मे टीवी चल रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top