हरदोई. योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर डॉक्टरों का बोलबाला कायम है सरकार के मंसूबों पर पानी भरने का काम कर रहे हैं। मनमाने तरीके से धन उगाही कर रहे हैं
ऐसा ही एक मामला संज्ञान में कमल किशोर निवासी मोहल्ला उँचा थोक हरदोई दिनांक27/06/2017 को जिला अस्पताल में अपनी दवा लेने के लिए सुबह 8:45 पर्चा बनवाने के लिए खिड़की की लाइन में लगा हुआ था अचानक कुछ तबीयत बिगड़ गई वह नीचे बैठ गया पीछे खड़े व्यक्ति ने कहां भाई आपका नंबर आ गया है आप अपना परिचय बनवाएं जैसे ही उसने पर्चा बनवाने के लिए अंदर हाथ बढ़ाया अंदर बैठे कर्मचारी ने उसे यह कहकर भगा दिया कि तुम लाइन से नहीं हो कमल ने कहा सर जी मैं लाइन से ही हूं मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं है इसीलिए मैं नीचे बैठ गया था लाइन में लगे और भी लोगों ने इसका विरोध किया कहा यह लड़का लाइन में ही लगा हुआ था कर्मचारी ने उन लोगों को चुप रहने की नसीहत दी इतने में ही कर्मचारी का चढ़ गया पारा और कहा कि आज के डेट में तुम्हारा पर्चा नहीं बनेगा कल आना कुछ समय बाद कमल फिर खिड़की पर पहुंचा और कहा हमारा परिचय बना दीजिए हमें आज दवा लेना है तो कर्मचारी ने कहा तो 50 रुपए देने होंगे कमल ने पर्चा बनवाने से मना कर दिया कहा हम कल दवा ले लेंगे हम घुस नहीं देंगे कमल ने इसकी सूचना जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सक को दी सीएमएस ने कार्रवाई उसके खिलाफ करने का अनुशासन दिया कमल ने एप्लीकेशन शपथ पत्र सहित बनवाकर सीएमएस को दे उस एप्लीकेशन को डॉक्टर bp गौतम को जांच के लिए आदेश कर दिया अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी जांच नहीं हुई ना तो उस से एक बार पूछा गया तुमने किस बात के पैसे मांगे थे इससे यही ज्ञात होता है कर्मचारी को जिला अस्पताल प्रशासन बचाने में लगा हुआ है और कमल ने कहा बहुत जल्द ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ जल्दी स्वास्थ्य मंत्री को देंगे सूचना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment