बबलेश द्वीवेदी:, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर क्षेत्र में काशी गोमती ग्रामीण बैंक की खाखोपुर शाखा में आज दिनदहाडे बदमाश असलहों के बल पर पौने तीन लाख रुपया लूटकर ले गये और जाते समय कई चक्र गोली चलाई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के मछलीशहर क्षेत्र में खाखोपुर स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक में दोपहर लगभग डेढ़ बजे तीन बदमाश मोटरसाइकिल से बैंक पहुँचे। दो बदमाश बैंक के भीतर घुस गये और एक बाहर खड़ा होकर निगरानी करता रहा । अन्दर घुसते ही हेलमेट पहने दो बदमाश फिल्मी अंदाज में छलाँग लगाकर सीधे कैश काउंटर पर पहुँचे और तमंचा निकालकर गोली चलाई और वहां मौजूद ग्राहकों को जमीन पर बैठ जाने का निर्देश दिया और कैश लूट कर फरार हो गये ।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top