छुटमलपुर (सहारनपुर) थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंदेवडा में पुलिस की लापरवाही के चलते बीती रात 8 - 10 नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक परिवार को आतंकित कर लाखों रुपए के कीमती जेवर और ₹ 20000 की नकदी लूटपाट करके फरार होने में सफल रहे हैं ।_
_*बताया जा रहा है कि* पीड़ित परिवार का मुखिया 3 दिन पूर्व अपने गांव से काम के लिए हैदराबाद गया हुआ था उसकी पत्नी अंजुम और बेटी आलिया ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्हें भी बेरहमी से मारा पीटा गया ।_
_*डकैती की सूचना ग्रामीणों ने* रात 1:00 बजे ही फतेहपुर थाना पुलिस को दे दी थी पुलिस ने उसके बाद कई राउंड गंदेवडा में गश्त भी लगाई । सुबह 10:00 बजे तक पीड़ित परिवार का मुखिया मोहम्मद इकराम पुत्र इलियास हैदराबाद से घर वापस नहीं पहुंचा परिजन उसका इंतजार कर रहे हैं उसके आने के बाद ही थाने में तहरीर दी जाएगी।_
 

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top