जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कलेक्टर ने भ्रष्टाचार
और रिश्वत खोर अधिकारी-कर्मचारियों पर
शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में
कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी ने रिश्वत में फंसे 3
पटवारी सहित 1 सहायक यंत्री और 1 सेल्समैन
को बर्खास्त कर दिया हैं।कलेक्टर की इस
धमाकेदार कार्रवाही के बाद सभी अधिकारी-
कर्मचारी सकते में आ गए है, विभाग में हड़कंप का
माहौल मच गया है। हर कोई अपने ऊपर लगे दागों
को धोने में लग गया है। कलेक्टर का
इस ताबड़तोड़ कार्रवाही को लेकर कहना है कि
अगर प्रशासन को साफ रखना है तो ऐसे लोगों
को बाहर करना जरुरी है। कलेक्टर ने ये भी कहा
कि जिन अधिकारी और कर्मचारी की सेवा 20
साल से ज्यादा हो गई हैं उनकी सेवा रिकार्ड
भी चेक की जा रही हैं और अगर जांच के दौरान
पाया जाता हैं कि इनकी सेवा खराब हैं और ये
किसी भी तरह के भ्रष्ट्राचार में लिप्त हैं, तो
उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी और ये
प्रक्रिया सतत जारी रहेगी।कलेक्टर की
कार्रवाही के चर्च पूरे जिले में वाहवाही बटोर
रहे है।हर कोई इस काम के लिए कलेक्टर की
तारीफ करने से नहीं चूक रहा। कलेक्ट्रेट के सूत्रों
की मानें तो संभागायुक्त गुलशन बामरा ने पिछले
दिनों कलेक्ट्रेट के राजस्व विभागों का औचक
निरीक्षण किया था। संभवत: यह माना जा
रहा है कि यह कार्यवाही उनके निरीक्षण के
बाद ही की गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment