लोनी बॉर्डर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 80 पेटी हरियाणा मारका शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार लोनी बॉर्डर इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 4:00 बजे लोनी बॉर्डर चौकी इंचार्ज अमित मलिक अपने पुलिसकर्मियों के साथ संजय एवं मनोज बालियान सिपाहियों के साथ बैहटा नहर पर गस्त पर थे भारत गैस एजेंसी के पास पिकप गाड़ी आती हुई दिखाई दी रोकने पर गाड़ी को चेक किया गया तो हरियाणा मारका की 80 पेटी अवैध शराब बरामद की गई पूछताछ में उन्होंने अपने नाम हरीश urf Bittu son of Keshav निवासी सरस्वती विहार थाना लोनी कोतवाली एवं दूसरे ने अपना नाम राजेश कुमार सन ऑफ रामचंद्र प्रजापति निवासी चौहान पट्टी सभापुर थाना सोनिया विहार दिल्ली बताया पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया रिपोर्टर

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top