अशोक श्रीवास्तव , अमेठी :जिले की मुसाफ़िरखाना तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षो से जमे लेखपालों को प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से एक साथ हटाया गया है। राजस्वकर्मियों को एक साथ हटाने के पीछे मंशा साफ है कि बीते कई सालो से एक ही गाव में जमे हुए लेखपालों को इधर-उधर करने से उनके कार्य करने को बेहतर करना है।

एसडीएम मुसाफ़िरखाना अभय कुमार पाडेय की मानें तो तहसील मुसाफिरखाना में एक साथ दस लेखपालों को इधर-उधर किया गया है। इनमें नितिन कुमार नवआगंतुक तिलोई को बढ़ौली क्षेत्र, रघुनंदन सिंह को भीखनपुर से व्योरेमऊ, उमाशकर श्रीवास्तव को चिकित्सा अवकाश प्राप्त से सिधौली, कैलाश नाथ तिवारी को गुन्नौर से भीखनपुर, राममूर्ति मिश्रा को धरौली से गुन्नौर, श्री रामपाल को भनौली से दादरा, राजेंद्र तिवारी को नेवादा से केशवपुर, प्रभात श्रीवास्तव को केशवपुर से पूरे पहलवान, सच्चिदानंद द्विवेदी को सालपुर से भनौली, सेतूराम को बेसारा पूरब के साथ धरौली का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। इतने बड़े फेरबदल से राजस्व कर्मियों में हलचल मची हुई है। इस बाबत एसडीएम अभय पाडेय ने बताया कि तहसील क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था ठीक करने के लिए अभी और कुछ कर्मियों को भी हटाया जा सकता है

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top