अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा: दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल
बुंदेलखंड : मुस्करा (हमीरपुर) आज सबेरे लगभग ३ बजे हमीरपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा जिससे की दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी |
आज सबेरे लगभग ३ बजे कृपाशंकर गुप्ता ४५, भाई लक्ष्मी गुप्ता व राधे प्रजापति एक शादी से लौटे थे और अपने घर का ताला खोल रहे थे तभी हमीरपुर की ओर से तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक यूपी ३२ एफ एन ५७६५ ने अपना नियंत्रण खोते हुए रोड से नीचे उतर कर दुकान में जा घुसा जिसकी चपेट में उक्त तीनो आगये जिसमे कृपाशंकर गुप्ता 45 की मौके पर मौत होगयी व चचेरे भाई लक्ष्मी गुप्ता की कानपुर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी | वहीँ राधे प्रजापति की हालत नाजुक बताई जा रही है | घटना से आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया |
0 comments:
Post a Comment